गर्मी से बचने के लिए गंगनहर में 'मौत की छलांग' लगा रहे बच्चे, प्रशासन बेखबर - गर्मी से बचने के लिए गंगनहर में मौत की छलांग लगा रहे बच्चे
रुड़की की गंगनहर के ऊपर बने पुलों से बच्चे और युवा मौत की छलांग लगा रहे हैं. जबकि इन्ही पुलों से पुलिस और प्रशासन के बड़े-बड़े अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन सभी लोग इस चीज को अनदेखा कर रहे हैं. वहीं, इस मौत के खेल में कई बार बच्चे और युवा मौत के शिकार हो जाते हैं. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचती हैं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है. ऐसे में जरूरत है कि इन बच्चों और युवा को गंगनहर में छलांग लगाने से रोका जाए. ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो.