LOCKDOWN: लॉकडाउन में फीकी पड़ी रमजान की रौनक
इस दफा मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े त्योहार रमजान पर भी कोरोना का गहरा असर पड़ा है. रोजेदारों को इफ्तार के वक्त लज्जत देने वाले खाने-पीने के बाजार लॉकडाउन के कारण वीरान हैं. इस बार रोजेदार लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में कैद हैं और दुकानों पर सन्नाटा है. धर्म गुरुओं की अपील के बाद लोग तरावीह की नमाज भी घर में ही पढ़ रहे हैं. यह सच है कि रमजान में खाने-पीने की दुकानें नहीं खुलने की वजह से बाजारों में वह रौनक नहीं है.
Last Updated : May 19, 2020, 5:06 PM IST