उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

बहुत देर हो जाएगी जबतक जागेंगे हम, फूलों की घाटी को तबतक बर्बाद कर देगा ये 'दानव' - पर्यटक

By

Published : Apr 18, 2019, 12:17 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 1:29 PM IST

ऐसी पहाड़ों की घाटी जहां रंग-बिरंगे फूल खिले हों, जहां हर तरफ तरह-तरह के प्राकृतिक फूल अपनी खुशबू बिखेर रहे हों, ऐसी जगह का दीदार हर कोई करना चाहता है और वहां के आभामंडल में हर इंसान सांस लेना चाहता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं विश्व विख्यात फूलों की घाटी की, जिसे देखने हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी आते हैं और लौटते वक्त यहां की पर्वत श्रृंखलाओं से दोबारा आने का वादा करते हैं. लेकिन इनदिनों एक दानव इस हसीन घाटी को बर्बाद करने में लगा हुआ है. जीहां, ठीक सुना आपने और वो दानव है ग्लोबल वार्मिंग. इसी के असर से फूलों की घाटी का वातावरण लगातार गर्म होता जा रहा है. इस बात की तस्दीक हम नहीं बल्कि वन महकमा खुद कर रहा है. इसके अलावा यहां रंग बिरंगे फूलों के बीच ऐसे पौधे उग रहे हैं जो घाटी को अपनी जकड़ में ले रहे हैं. जिससे चमोली जनपद स्थित फूलों की घाटी के वजूद पर खतरा मंडरा रहा है.
Last Updated : Apr 18, 2019, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details