बूढ़ाकेदार मंदिर की शिला पर बनी आकृतियां बनी पहेली, आज तक नहीं सुलझ पाई गुत्थी - टिहरी न्यूज
देवभूमि उत्तराखंड की नैसर्गिक छटा और अध्यात्म हमेशा ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. देवभूमि में कई मंदिर हैं और हर किसी का अपना अलग महत्व है. जिनका वर्णन पुराणों में विस्तार से मिलता है. उन्हीं में से एक बूढ़ाकेदार मंदिर भी है. जहां शिला पर बनी आकृतियां आज भी रहस्य बनी हुई हैं.