उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

प्रकृति की 'गोद' में आज भी मौजूद है भगवान कार्तिक का भंडार, इस वजह से दर्शन दुर्लभ

By

Published : Jun 17, 2021, 12:25 PM IST

कहते हैं देवभूमि अपनी गोद में कई राज समेटे है. ऐसा ही एक रहस्य मौजूद है रुद्रप्रयाग जनपद भगवान कार्तिक की तपस्थली क्रौंच पर्वत के आंचल में. यहां प्रकृति की सुरम्य वादियों में बसे उसनतोली बुग्याल के निकट चट्टान पर एक गुफा में भगवान कार्तिक स्वामी का भंडार (बर्तन) मौजूद हैं. उसनतोली-गणेशनगर पैदल मार्ग के ऊपरी हिस्से के चट्टान पर गुफा के स्थित होने से दर्शन करना दुर्लभ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details