सरकार की 'बेरुखी' का शिकार आशा वर्कर, बिना 'सुरक्षा' के काम करने पर मजबूर - कोरोना सुरक्षा उपकरण
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस जंग में दिन-रात अपना योगदान दे रहे हैं. आशा वर्कर भी इस अमले का हिस्सा हैं, जिनका काम गांवों, शहरों, कस्बों में घर-घर जाकर कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान करना और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि आशा वर्कर हॉटस्पॉट क्षेत्रों तक में ड्यूटी दे चुकी हैं, लेकिन अबतक उनका कोई कोरोना टेस्ट नहीं किया गया है.