लोकसभा चुनाव: इस शहर की बाल मिठाई है दुनिया में मशहूर, जानें कैसा है यहां के लोगों का मूड
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है. देवभूमि उत्तराखंड में भी चाय की दुकानों से लेकर खेत की पगडंडियों तक सियासत तेज हो गई है. इस चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों में कुछ नए तो कुछ पुराने जाने पहचाने चेहरे चुनावी मैदान में हैं. साथ ही कुछ दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है. लेकिन इस सब के बीच जनता जनार्दन क्या सोच रखती है इस बारे में ईटीवी भारत संवाददाता ने ऐतिहासिक नगरी अल्मोड़ा के व्यवसायियों से विस्तार से बातचीत की. अल्मोड़ा में चुनाव के वक्त नेता यहां के बाल मिठाई का जिक्र करना नहीं भूलते. जिसकी मिठास देश के ही नहीं सात समुंदर पार के लोग भी मुरीद हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में ईटीवी भारत संवाददाता किरनकांत शर्मा ने भी इन व्यवसायियों की राय जाननी चाही, जो मतदान से देश की दिशा तय करेंगे.