रुड़की में हाईवे पर खड़े कंटेनर में लगी भीषण आग, देखिए VIDEO - रुड़की आग समाचार
रुड़की: भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात एक खड़े ट्रक से लगे कंटेनर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग इतनी बढ़ी कि आस-पास क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग बुझाने तक कंटेनर आगे का हिस्सा काफी हद तक जल चुका था. भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर में श्री अम्बा फैक्ट्री के बाहर हाईवे पर खड़े एक कंटेनर में देर रात अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि जिस समय कंटेनर में आग लगी उस समय ट्रक स्वामी और ट्रक चालक उसमें मौजूद नहीं थे.