उत्तराखंड@19: सत्ता की लालच ने प्रदेश को किया बर्बाद, विकास छोड़ कुर्सी के लिए दौड़ते रहे नेता
राजनीतिक स्थिरता के लिहाज से उत्तराखंड देश के सबसे खराब राज्यों में सुमार है. हालात ये हैं कि 19 सालों में 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जा चुकी है यानी औसतन करीब हर 2 साल में राजनीतिक दबाव में मुख्यमंत्री बदले गए हैं. यही नहीं, दल बदल कर सत्ता गिराने के मामले में तो उत्तराखंड सबसे बड़ा उदाहरण बन चुका है. पहाड़ में 19 साल में अगर कुछ हुआ है तो वह है पलायन. पहाड़ आज भी मूलभूल सुविधाओं से महरूम है.