उत्तराखंड बजट सत्र की तैयारी में जुटा वित्त विभाग, विभागों के साथ बैठकों का चल रहा दौर
केंद्र सरकार का आम बजट पेश होने के बाद अब राज्य के बजट सत्र की तैयारियां शासन ने तेज कर दी है. आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए विधानसभा बजट सत्र इसी महीने के अंत तक शुरू हो सकता है. जिसे देखते हुए वित्त विभाग प्रदेश के सभी विभागों का वित्तीय विश्लेषण कर रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री और जनता के बीच संवाद पर भी वित्त विभाग नजर रखे हुए है.