'कुतग्यालि' ब्वाय सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम - सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा युवा गायक दीपक चमोली
उत्तराखंड के युवा गायक दीपक चमोली इन दिनों दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहे हैं. कुतग्यालि ब्वाय के नाम से पहचाने जाने वाले दीपक निर्भगी कोरोना, हे मेरी स्वांणी, सुमन न ह्वे नाराज़, डौंरी घुरा घुर, तक धुंणा-धुंण जैसे हिट्स दे चुके हैं.दीपक चमोली, ये नाम इन दिनों उत्तराखंडी संगीत में हिट्स का पर्याय बन चुका है. सोशल मीडिया से लेकर समाज के हर तबके में दीपक चमोली के गाने एक नया एहसास जगाते हैं. बदलते दौर के साथ संगीत में नवाचार करते हुए आजकल दीपक चमोली अपने गानों को नये आयाम देकर सिंगिंग सेंसेशन बनते जा रहे हैं.