उत्तरकाशी आपदा के दर्द को बयां करती प्रियंका का ये अंदाज है गजब का, सरकार पर खड़े किए सवाल - Uttarkashi Disaster Viral Video
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने आपदा जैसे हालात पैदा कर दिये हैं. बीते दिनों उत्तरकाशी जिले में आई आपदा ने लोगों के मन में खौफ भर दिया हैं. यहां जहां नजर दौड़ाओ चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. इसी बीच जिले के चिवां गांव से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जो कि पहाड़ में रहने वाली महिलाओं के जज्बे को दिखाती हैं. यहां लगातार हो रही जलप्रलय के बीच एक महिला प्रिंयका चौहान बेबस लोगों के हालातों को बयां करते हुए सरकार और शासन से बड़ी बेबाकी से सवाल कर रही हैं.वीडियो में दिख रही महिला प्रियंका चौहान एक रिपोर्टर के अंदाज में आपदा की स्थिति और गांव के हालातों को दुनिया के सामने रख रही है. प्रियंका का कहना है आपदा में उनके गांव के स्कूल बह गये, पुल का पता नहीं, दुकानें दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही हैं. ऐसे में वो करें तो क्या करें? ...
Last Updated : Aug 23, 2019, 12:03 AM IST