महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत
विश्वभर में महिलाओं के सम्मान में महिला दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन यह बड़ा सवाल है कि आखिर बीते कुछ सालों में हमारे समाज की महिलाओं के मौलिक अधिकारों को लेकर मानसिकता कितनी बदल पाई है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कुछ इन्हीं सवालों के साथ ईटीवी भारत में अलग-अलग कार्य क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं से खास बातचीत की. जिसमें बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी समेत समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न महिलाओं ने खुल कर अपनी बात रखी.