उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी की आंधी में टिक पाएगा थर्ड फ्रंट? - उत्तराखंड में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प
देहरादून: उत्तराखंड में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. मिशन 2022 के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. राज्य गठन के बाद प्रदेश में अभी तक तीसरा सशक्त विकल्प नहीं उभर पाया है. स्थिति यह है कि अभी तक हुए चार विधानसभा चुनावों में दो बार कांग्रेस तो दो बार भाजपा सत्ता में आई है. तीसरे मजबूत विकल्प के अभाव में प्रदेश की राजनीति भाजपा और कांग्रेस के आसपास ही सिमट कर रह गई है.