चेहरे कई, सवाल एक, कौन होगा उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव ? - who will be the next Chief Secretary of Uttarakhand
देहरादून: उत्तराखंड में आने वाला जुलाई का महीना नौकरशाही के लिहाज से काफी अहम माना जा सकता है. 28 जुलाई 2020 को वर्तमान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के 60 साल पूरे हो रहे हैं, इसी के साथ वे सेवानिवृत्त भी हो जाएंगे. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के बाद नौकरशाही में कौन नंबर एक की कुर्सी पर बैठेगा इस पर अभी से कयास लगने शुरू हो गये हैं. इस पूरे मामले में सबकी टकटकी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की ओर है कि आखिर वे किसे राज्य का अगला मुख्य सचिव बनाते हैं. आइये आंकड़ों, परिस्थितियों पर नजर डालते हुए देखते हैं कि मुख्य सचिव की दौड़ में कौन सबसे आगे है?