महिला कमांडो के करतब देख आप भी कहेंगे सुरक्षित है भारत
उत्तराखंड के एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (ATS) विंग में पहली बार महिला कमांडो दस्ते को शामिल करने की अधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा देहरादून पुलिस लाइन में बुधवार की गई. इस दौरान सबसे पहले 22 सदस्यों की ATS महिला कमांडो टीम ने अपने प्रथम चरण फेस के ट्रेनिंग का डेमो पेश किया. आतंकवादी गतिविधियों को किस तरह से नाकाम कर नेस्तनाबूद किया जाता है इसका पूरा प्रदर्शन महिला कमांडो दल के सदस्यों ने अत्याधुनिक हथियारों और हैरतअंगेज वाले कारनामों के द्वारा किया.