भारी बर्फबारी के बीच 12 किमी पैदल चलकर दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा - उत्तरकाशी गोकुल गांव न्यूज
उत्तरकाशी: इन दिनों प्रकृति बर्फबारी से देवभूमि का श्रृंगार कर रही है. बर्फबारी की सफेद चादर ने पहाड़ों में ठंड बढ़ा दी है, लेकिन इस खबर को पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा. हम आपके लिए बर्फबारी के बीच से एक शानदार वीडियो लेकर आए हैं. ये वीडियो उत्तरकाशी जिले का है. जिले में बर्फबारी के बीच दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लेने 12 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे. शहरों में कहां ऐसी अलौकिक शादियां नसीब होती हैं. चारों ओर फैली बर्फ और उस बर्फ के बीच चलती बारात...