कोटद्वार में उफान पर पनियाली गदेरा, लोगों ने खाली किए मकान - प्रशासन
सुबह से हो रही तेज बारिश से कोटद्वार शहर के बीचोबीच बहने वाला पनियाली गदेरा फिर से उफान पर है. गदेरा के उफान पर आने से स्थानीय निवासी दहशत में हैं. बारिश को देख और नाले के उफान पर होने के कारण स्थानीय लोगों ने कमरे खाली करने शुरू कर दिए हैं. नाला विगत 2 सालों से नगर के लिए आपदा का सबब बनता आ रहा है. पूर्व में भी नाले के उफान में आने से भारी जान- माल का नुकसान हो चुका है.