उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

कोटद्वार में उफान पर पनियाली गदेरा, लोगों ने खाली किए मकान - प्रशासन

By

Published : Jul 14, 2019, 3:21 PM IST

सुबह से हो रही तेज बारिश से कोटद्वार शहर के बीचोबीच बहने वाला पनियाली गदेरा फिर से उफान पर है. गदेरा के उफान पर आने से स्थानीय निवासी दहशत में हैं. बारिश को देख और नाले के उफान पर होने के कारण स्थानीय लोगों ने कमरे खाली करने शुरू कर दिए हैं. नाला विगत 2 सालों से नगर के लिए आपदा का सबब बनता आ रहा है. पूर्व में भी नाले के उफान में आने से भारी जान- माल का नुकसान हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details