मगरमच्छ को पास आता देख महिला ने निकाली चप्पल, Viral Video में फिर देखिए क्या हुआ - चप्पल से डरा मगरमच्छ
दुनिया में एक से बढ़कर एक हथियार हैं लेकिन जो हथियार एक औरत के पास है उससे इंसान तो क्या खूंखार जानवर भी डरते हैं और वो हथियार है चप्पल. जी हां, चप्पल वो हथियार है जिससे बच्चन में लगभग हर बच्चा पिटता है. चप्पल में इतनी ताकत होती है कि बच्चा बड़ा हर कोई डरता है. आलम ये है कि खूंखार जानवर माने जाने वाला मगरमच्छ भी चप्पल से डरता है. ये हम नहीं ये वीडियो कह रही है जो सोशल मीडिया पर वायरल है.