उत्तराखंड में 'मौत का सफर', उफनती नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण - उत्तराखंड में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया
विकासनगर: मौत का सफर, यह कहना इसलिए सही है, क्योंकि विकासनगर में बारिश से कोहराम मचा हुआ है. अमलावा नदी उफान पर है. हालात ये है कि यहां के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. तारली गांव के ग्रामीण अपनी छानी में खेती किसानी करते हैं और छानी तक पहुंचने के लिए नदी पार करनी पड़ती है. 2013 की आपदा में गांव की पुलिया टूट गई थी. जिसके बाद से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.