उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

सुमित्रा नंदन पंत: जिन्होंने दिया 'अमिताभ' को नाम, आज उनका गांव खो रहा पहचान

By

Published : Sep 1, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 5:34 PM IST

क्या आपको पता है सदी के महानायक को 'अमिताभ' नाम किसने दिया था. अगर नहीं मालूम तो हम बताते हैं. बिग बी को 'अमिताभ' नाम देश के पहले हिंदी ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता सुमित्रा नंदन पंत ने दिया था. पंत के दिए नाम से अमिताभ ने तो अदाकारी में सदी के महानायक का खिताब पाया, लेकिन उन्हीं सुमित्रा नंदन पंत का पैतृक घर और गांव आज बदहाल है. गांव के लोग आज निराश हैं. वो सरकार से गांव के विकास की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 1, 2021, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details