विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर उत्तराखंड टीम तैयार, जानिए क्या कहा कप्तान उन्मुक्त ने - उत्तराखंड में क्रिकेट मैच
बीसीसीआई ने मेजबानी और सुविधाओं से संतुष्ट होकर इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के आयोजन की जिम्मेदारी उत्तराखंड को दी है. जिसके बाद अब 24 सितंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम के खिलाड़ी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. टीम में 15 सदस्यीय टीम के चयन के साथ ही 6 खिलाड़ियों को बैकअप में रखा गया है. उत्तराखंड टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने बताया कि उनकी टीम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि इस टूर्नामेंट में वे अच्छा परफॉर्मेंस देकर विजय हजारे ट्रॉफी को अपने नाम करें.