पहाड़ी से बरसी मौत, Landslide का भयानक वीडियो - वायरल वीडियो
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर से रुद्रप्रयाग के बीच सफर करना इन दिनों मौत का दावत देने जैसा हो गया है. हाईवे पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. शुक्रवार को भी फरासु-डुंगरीपंथ के बीच नया लैंडस्लाइड जोन बन गया. यहां पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं. जिसका वीडियो भी सामने आया है. लैंडस्लाइड की वजह से हाईवे बंद हो गया. प्रशासन की मानें तो सात अगस्त शाम के बाद ही यातायात सुचारू हो सकेगा.