VIDEO: गंगा में विसर्जित हुईं सीडीएस बिपिन रावत की अस्थियां, भावुक था पल - Bipin Rawats ashes
मां भारती के महायोद्धा सीडीएस बिपिन रावत की अस्थियां विसर्जित कर दी गई हैं. शनिवार को हरिद्वार में गंगा में बिपिन रावत की अस्थियां विसर्जित की गई हैं. CDS जनरल बिपिन रावत की दो बेटियों रितिका और तारिणी ने पिता CDS बिपिन रावत और मां मधुलिका की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं. हरिद्वार वीआईपी घाट पर जनरल बिपिन रावत की अस्थियां विसर्जित की गईं. गौरतलब है कि तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत का निधन हो गया था. बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस थे.