पौड़ी का 200 साल पुराना वैष्णो देवी मंदिर है खास, जम्मू के मंदिर से जुड़ा है इसका महत्व - भक्त
पूरे देश में चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. जिले के अछरीखाल के पास स्थित वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे. माना जाता है कि जम्मू में स्थित मां वैष्णो देवी की तरह ही यहां भी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है.