हैरानी! उत्तरकाशी के 133 गांवों में 216 बच्चों ने लिया जन्म, बेटी एक भी नहीं - female feticide
पूरी दुनिया में जहां लिंगानुपात को लेकर चिंता जताई जा रही ऐसे में हैरान करने वाली एक तस्वीर उत्तराखंड के उस जिले से आयी है जो कि खुद मां गंगा की जननी है. उत्तरकाशी में 133 गांव ऐसे हैं, जहां पर सिर्फ बेटे जन्म ले रहे हैं. खबर अगर जांच में सही पायी गयी तो साफ़ हो जायेगा की उत्तराखंड में बेटियों की बलि दी जा रही है. ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि आंकड़े खुद सरकार के विभाग ने जारी किये हैं. शक है कि गांवों में कन्या भ्रूण हत्या का सिलसिला जारी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का असर नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि जिले के 133 गांवों में पिछले 3 माह में 216 बच्चों ने जन्म लिया है, लेकिन हैरत की बात ये है कि सभी जगह अस्पतालों में लड़कों ने ही जन्म लिया है. 216 बच्चों में एक भी बेटी का जन्म नहीं हुआ है, जिसपर हैरानी जताई जा रही है.