आपदा पर भारी पड़ेगी 'आस्था'? - chamoli disaster affects Haridwar Mahakumbh
देहरादून: बीते साल कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में पर्यटन और कारोबार पूरी तरह ठप रहा. बीतते वक्त के साथ-साथ जैसे-जैसे परिस्थितियां सामान्य हुई. वैसे ही एक बार फिर से देवभूमि में आई आपदा ने यहां के पर्यटन कारोबार की रफ्तार धीमी कर दी है. चमोली में आई के बाद उत्तराखंड की ओर रुख करने वाले पर्यटकों में डर का माहौल है. आगामी कुछ ही महीनों में प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. साथ ही प्रदेश में महाकुंभ का भी आगाज होना है. मगर आपदा से पनपे माहौल के बीच पर्यटक यहां आने को लेकर ऊहापोह की स्थिति में हैं. आने वाले महाकुंभ और चारधाम यात्रा पर चमोली आपदा का क्या कुछ असर पड़ा है, आइये आपको बताते हैं.
Last Updated : Mar 4, 2021, 9:46 PM IST