VIDEO: राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' ने मोह लिया मन - New Delhi Rajpath News
राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की झांकी ने सबका मन मोह लिया. उत्तराखंड की झांकी में 'केदारखंड' को प्रदर्शित किया गया. इसमें द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ धाम को दर्शाया गया. राज्य के प्रतीक चिह्नों के साथ ही हिमालय की मनोरम छटा भी देखने को मिली. 'केदारखंड' के अग्रभाग में राज्य पशु कस्तूरा मृग को दर्शाया गया. ये मृग उच्च हिमालयी क्षेत्र में 3600 से 4400 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है. इसी तरह राज्य पक्षी मोनाल, राज्य पुष्प ब्रह्मकमल को दिखाया गया. झांकी के मध्य भाग में भगवान शिव के वाहन नंदी और साथ में केदारनाथ धाम की यात्रा करते श्रद्धालुओं को भक्ति में लीन दर्शाया गया.