उत्तराखंड में तीन सालों में पकड़ी गई 27 करोड़ की ड्रग्स - Uttarakhand Police has caught drug
सुशांत केस में एनसीबी की कार्रवाई के बाद बॉलीवुड और ड्रग्स के रिश्ते उजागर हुए हैं. सिर्फ माया नगरी मुंबई में ही नहीं शांत वादियों वाले उत्तराखंड से भी ड्रग्स का कनेक्शन जुड़ा है. उत्तराखंड में साल दर साल ड्रग्स स्मगलिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल के साथ कई पर्यटक स्थलों पर ड्रग स्मगलिंग का काला कारोबार चल रहा है. तस्करों के निशाने पर अब स्कूल-कॉलेज से लेकर हॉस्टल तक आ गए हैं, जहां हर रोज मादक पदार्थों की खेप बेरोक-टोक पहुंच रही है.