पंचायत चुनाव में क्या है राजधानी की कहानी, कौन है पावरफुल और किसकी है बत्ती गुल - uttarakhand election
प्रदेश की राजधानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कवायद तेज हो गई है. राजनीति की धुरी होने के कारण दून के पंचायत चुनाव अपने आप में खास हो जाते हैं. . राजधानी के धरातलीय चुनाव पर हर कोई दल दावेदारी जता रहा है. यहां के मुद्दों और माहौल को भांप कर दल अपनी सियासी जमीन तैयार करने में लगे हैं. आइये आपको बतातें हैं जिले में कहां पंचायतों की क्या स्थिति है.