स्वर्ग सी सजी धरती देखकर अभिभूत हुए लोग, पर्यटकों का उमड़ा सैलाब - नैनीताल में बर्फबारी
देवभूमि के थराली में बर्फ से सजी धरती स्वर्ग की अनुभूति करा रही है. ऐसा लग रहा है मानो स्वर्ग इसी धरती पर हो. वहीं, नैनीताल में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.