सीरो सर्विलांस से सुधरेगी देवभूमि की 'सेहत' - उत्तराखंड में सीरो सर्विलांस
प्रदेश में दिनों-दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियाती कदम उठा रही हैं. इसके बावजूद भी तमाम ऐसी परिस्थितियां हैं जिनके कारण कोरोना के सही आंकड़ों का पता नहीं तल पा रहा है. अब इसकी पूरी जानकारी के लिए आईसीएमआर उत्तराखंड में भी सीरो सर्वे करने जा रहा है. सीरो सर्वे के बाद प्रदेश में कोरोना की सटीक रिपोर्ट अब उत्तराखंडवासियों के सामने होगी.