सतपाल महाराज बोले- चारधाम यात्रा को लेकर केंद्र की अनुमति का इंतजार
देहरादून: उत्तराखंड की लाइफलाइन कही जाने वाली चारधाम की यात्रा इसी महीने 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है, लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के चलते चारधाम के कपाट खोलने और व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की एक बड़ी चुनौती राज्य सरकार के सामने है. वहीं, ETV Bharat से बातचीत में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम के कपाट खुलने के संबंध में केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजा गया है और अब केंद्र सरकार की अनुमति का इंतजार है.