फिसड्डी साबित हुआ आपदा प्रबंधन विभाग, जानें वजह - उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग
उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण प्रदेश में आपदा जैसे हालात बनना आम बात है. मॉनसून सीजन के दौरान प्रदेश में स्थितियां और भी भयावह हो जाती हैं. जिससे निपटने को लेकर राज्य सरकार की तमाम तैयारियां नाकाफी साबित होती हैं. बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण एक बार फिर से प्रदेश में हालात बेकाबू हो गये हैं. प्रदेश की सैकड़ों सड़कें क्षतिग्रस्त है, कई राजमार्ग बाधित हैं. अभी तक के मिले आंकड़ों के लिहाज से बात करे तो आपदा मद से मिलने वाले धन को आवंटित करने में आपदा विभाग फिसड्डी साबित हुआ है.
TAGGED:
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग