अध्यात्म और रोमांच का मिश्रण सहस्त्र ताल ट्रैक - रोमांच से भरपूर सहस्त्र ताल ट्रैक
उत्तरकाशी: प्रकृति की नेमत का पहाड़ों में बहुत ही खूबसूरत और शानदार खजाना है. फूलों की घाटी हो या फिर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मखमली घास के मैदान (बुग्याल) हर जगह प्रकृति ने अपनी अद्भुत छटा बिखेरी है. उत्तरकाशी जिले में स्थित सहस्त्र ताल ट्रैक भी इन्हीं में से एक है.