लाचार किसान पर लाठियां बरसाती रही पुलिस, सियासत हुई तेज - गुना कलेक्टर
देहरादून/ भोपाल: गुना में किसान और उसकी पत्नी ने एसडीएम और पुलिस के सामने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की है, इस मामले को मुद्दा बनाकर कांग्रेस, शिवराज सरकार को घेर रही है. पुलिस की बर्बरता की तस्वीर मध्यप्रदेश के गुना जिले से सामने आयी हैं. जहां किसान लाचार है और पुलिस जान लेने पर उतारू, भला ये कैसी कार्रवाई है. कर्ज लेकर खेती करने वाले किसान दंपति पर पुलिस बिना रुके एक के बाद एक लाठियां बरसा रही और किसान रो रहा है.