VIDEO: हल्द्वानी के चाय मंत्रालय गए क्या, 10 फ्लेवर में मिलता है स्वाद - Ankit Saransh started a startup
इरादे बुलंद हों तो मुश्किलें रास्ता नहीं रोक सकती हैं. हल्द्वानी के दो दोस्तों की लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई. दोनों ने हिम्मत नहीं हारी. जिंदगी में मिले इस चैलेंज को एवरेस्ट के पर्वतारोहियों की तरह डटकर सामना किया. हल्द्वानी में आज उनका स्टार्टअप 'चाय मंत्रालय' सफलता के झंडे गाड़ रहा है. ये लोग रोजाना 10 हजार रुपए कमा रहे हैं.
Last Updated : Aug 26, 2021, 4:25 PM IST