उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

विलुप्त होते ऊन उद्योग का संरक्षण कर रहे वीरपुर के दो भाई, जापान एक्सपोर्ट करते हैं कपड़ा

By

Published : Jul 7, 2021, 9:29 PM IST

उत्तरकाशी के वीरपुर (डुंडा) गांव दो भाई मनोज कुमार नेगी और विनोद कुमार नेगी अपने पुश्तैनी ऊन उद्योग के सरक्षंण में जुटे हैं. वीरपुर गांव के मनोज ने ग्राफिक डिजाइनर का काम छोड़ अपने छोटे भाई के साथ मिलकर 2019 में हथकरघा मशीन एवं चरखे की मदद से ऊन सहित कंडाली (बिच्छू घास) और लिनेन के कपड़े बनाना शुरू किया है. दोनों अब तैयार किए कपड़ों को जापान एक्सपोर्ट करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details