पिथौरागढ़ के दो भाई बने सेना में अफसर, देखें वीडियो - आईएमए देहरादून से पास आउट होकर भारतीय सेना
देहरादून: IMA की पासिंग आउट परेड इस बार बेहद ही सादगी में संपन्न हुई. इस बार पीपिंग सेरेमनी में परिजनों की जगह ऑफिसर्स ने जांबाज अधिकारियों के रैंक सजाए. देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के 31 जांबाज सेना में अधिकारी बनें. इन अधिकारियों में पिथौरागढ़ के दो ऐसे भी भाई शामिल हैं, जो एक-साथ पले-बढ़े और एक साथ ही आईएमए में दाखिल भी हुए. 13 जून को हुई पासिंग आउट परेड में दोनों भाई एक सेना में कमीशन हुए.