उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

जलस्रोतों को पुनर्जीवित कर इस दंपति ने पेश की नजीर, CM ने भी सराहा - tunda-chauda-village-water-sources-revived

By

Published : Oct 2, 2020, 10:00 PM IST

इसे रिवर्स पलायन कहें या फिर अपने गांव के प्रति लगाव कि शहर के चकाचौंध छोड़कर गोविंद सिंह अपनी धर्मपत्नी के साथ अपने गांव वापस लौटे. जहां उन्होंने अभिनव प्रयासों से गांव की सूरत बदल ही दी. दरअसल, गोविंद सिंह अपनी पत्नी मनीषा के साथ देहरादून में रहते थे. यहीं पर वे अपनी नौकरी करते थे. मगर यहां रहते हुए भी वे हमेशा से ही अपने गांव से जुड़े रहे. हमेशा उनके मन में गांव के लिए कुछ करने का विचार आता रहता था. ऐसा सोचते-सोचते एक दिन एक दिन ऐसा कदम उठाया कि इससे आज इस गांव की सूरत ही बदल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details