पुलवामा@1 सालः शहीद वीरेंद्र को दी श्रद्धांजलि, शहीद का दर्जा न दिए जाने पर परिजनों ने जताया दुख - खटीमा न्यूज
पुलवामा आंतकी हमले को एक साल पूरे हो गए हैं. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिनमें से एक खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया गांव के वीरेंद्र सिंह राणा भी शामिल थे. जो देश के लिए अमर हो गए. पुलवामा की पहली बरसीं पर सीआरपीएफ के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने शहीद वीरेंद्र सिंह के घर पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं, शहीद के भाई ने एक साल बाद भी पैरामिलेट्री फोर्स के जवानों को शहीद का दर्जा ना दिए जाने पर दुख भी जताया.