गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के बाद औली का हुआ ऐसा हाल - औली में रॉयल शादी
गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली को असीमित कूड़ा दे गई है. दोनों बेटों की शादी के बाद प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर मिनी स्वीट्जरलैंड में चारों ओर कूड़ा ही कूड़ा नजर आ रहा है. नगरपालिका जोशीमठ अबतक 288 कुंतल कूड़ा शादी स्थल के आस-पास के इलाके से उठा चुका है. इसके बावजूद अभी भी कई टन कूड़ा औली के ढलानों में बिखरा पड़ा है.