देखनी है 'जन्नत' तो चले आइए उत्तराखंड - उत्तराखंड में बर्फबारी की तस्वीरें
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को मसूरी, धनौल्टी, चकराता, औली और उत्तरकाशी के हर्षिल में जमकर बर्फबारी हुई है. मैदानी इलाकों में बारिश होने से ठंड में और इजाफा हो गया है. लगातार तीन दिन से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद खूबसूरत वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
Last Updated : Feb 5, 2021, 9:30 AM IST