मिनी स्विट्जरलैंड की सुंदरता पर चार चांद लगा रही बर्फबारी, चले आएं यहां - mini switzerland chopta
रुद्रप्रयाग: मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटक स्थल चोपता इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. चोपता से लगभग तीन किमी की दूरी पर स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई है. हालांकि, तुंगनाथ के कपाट बंद हैं, लेकिन पर्यटक इसके बावजूद भी तुंगनाथ धाम पहुंचकर बर्फ के मजा ले रहे हैं. देखें, चोपता का विहंगम दृश्य.