बच्चों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़, मंडरा रहा डेंगू और मलेरिया का खतरा - बाजपुर स्कूल
जहां प्रदेश में डेंगू मच्छर के डंक से बचने के लिये युद्धस्तर पर कार्य करने के दावे किये जा रहे हैं. वहीं कई नौनीहाल डेंगू और मलेरिया के साये में पढ़ने को मजबूर हैं. आलम यह है कि स्कूल के बच्चे, भोजन माताएं और शिक्षक गंदे पानी को पार कर कक्षाओं तक पहुंच रहे हैं. लेकिन प्रशासन अबतक स्कूल के भीतर जमा इस पानी की निकासी नहीं करवा पाया है.