जो सरकार नहीं कर पाई, वो गौरी के ग्रामीणों ने कर दिखाया - केदारनाथ यात्रा
रुद्रप्रयाग के गौरी गांव के लोगों ने 8 साल से न बन पाये तप्तकुण्ड का निर्माण कर सरकार को आईना दिखाने का काम किया है. केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड में कच्चे तप्तकुण्ड का निर्माण गौरी गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान से लगभग पूरा कर लिया है. इससे अब केदारनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालु तप्तकुंड में स्नान कर यात्रा शुरू कर पाएंगे.