इस सरकार स्कूल की शिक्षकों और बच्चों ने बदली तस्वीर, अन्य स्कूलों के लिए पेश की नजीर - भीमताल सूर्या गांव स्कूल
हल्द्वानी: उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. स्कूलों में शिक्षा की बदहाल स्थिति को देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों का अच्छी शिक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों में दाखिला कराते हैं, लेकिन इस सब के इतर भीमताल ब्लॉक के सूर्या गांव स्थित उचत्तर माध्यमिक विद्यालय अन्य स्कूलों के लिए नजीर बना हुआ है, जहां शिक्षकों और बच्चों ने स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर बदल दी है.