महिला इंस्पेक्टर के जज्बे को सलाम, बेहोश पड़े युवक को कंधे पर उठाकर भिजवाया अस्पताल - जज्बे को सलाम
तमिलनाडु में पिछले करीब एक सप्ताह से बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. ऐसे हालात में स्थानीय पुलिस लोगों के लिए किसी देवदूत की तरह काम कर रही है. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तमिलनाडु पुलिस की एक महिला इंस्पेक्टर बेहोश युवक को अपने कंधे पर उठाकर उसे अस्पताल पहुंचा रही हैं. इस वीडियो को IAS सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इंस्पेक्टर राजेश्वरी से ज्यादा सशक्त कंधे किसी के भी नहीं हो सकते. भारी बारिश के बीच उन्होंने एक बेहोश व्यक्ति को ऑटो में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया.
Last Updated : Nov 11, 2021, 7:11 PM IST