उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

टिक-टॉक कंटेंट से क्रिएट कर रहा 'टेंशन', 'मायाजाल' में फंस रहे युवा - साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत का टिक-टॉक सर्वे

By

Published : May 24, 2020, 1:29 PM IST

बीते दिनों टिक-टॉक स्टार फैजल सिद्दीकी के विवादित वीडियो के बाद हर जगह टिक-टॉक पर बहस शुरू हो गई है. सोशल मीडिया से समाज के हर कोने तक इसके फायदे और नुकसान की चर्चा हो रही है. बात अगर इसकी दीवानगी की करें तो गांव, गलियों से लेकर शहरों तक इस एप के लिए लोग 'पागल' हैं. बहुत ही कम समय में चाइना के इस एप ने भारत समेत दुनिया के बाजार के एक बड़े हिस्से पर अपना एकाधिकार जमा लिया है. हालांकि, इस पर परोसी जाने वाली समाग्री को लेकर ही ये एप अब विवादों में बना हुआ है. तमाम गाइडलाइन्स होते हुए भी टिक-टॉक पर फूहड़ औक अश्लील वीडियो कंटेट डाला जा रहा है जो समाज में एक नकारात्मक विचारधारा को जन्म दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details