उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

TikTok के 'मायाजाल' में फंस रहे भारत में युवा

By

Published : May 23, 2020, 8:02 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:17 PM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक-टॉक की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है, पहले यू ट्यब यूजर्स से जंग और अब फैजल सिद्दीकी के विवादित वीडियो, हर बीतते दिने के साथ टिक-शुरु होती जा रही है. अब सोशल मीडिया से समाज के हर कोने तक इसके फायदे और नुकसान की चर्चा होने लगी है. वहीं बात अगर इसकी दिवानगी की करें तो गांव, गली से लेकर शहरों तक लोग इस एप के लिए 'पागल' हैं. बहुत ही कम समय में चाइना के इस एप ने भारत समेत दुनिया के बाजार के एक बड़े हिस्से पर अपना एकाधिकार जमा लिया है. बात अगर इस पर परोसी जाने वाली समाग्री की करें तो उसे लेकर ही ये एप अब विवादों में बना हुआ है. तमाम गाइडलाइन्स होते हुए टिक-टॉक पर फूहड़ और अश्लील वीडियो कंटेट डाला जा रहा है जो समाज में एक नकारात्मक विचारधारा को जन्म दे रहा है. इसमें बॉडी शेमिंग, रिलीजियस,कमयूनल वॉयलेंस,सुसाइड, इममोरल एक्ट,पोर्न और वीडियोज वीडियोज सबसे प्रमुख हैं जो समाज में टेंशन क्रिएट करते हैं
Last Updated : May 24, 2020, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details